UPPSC ने मानी छात्रों की मांग : अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- समझदार युवा है, इन्हें झुनझुना नहीं...

UPPSC के फैसला वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

UPPSC ने मानी छात्रों की मांग : अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- समझदार युवा है, इन्हें झुनझुना नहीं...

प्रयागराज। छात्रों के चार दिनों के प्रदर्शन के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपना फैसला वापस ले लिया। अब प्रारंभिक परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में ही होगी। इसके साथ ही आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 (RO/ARO (Preliminary) Exam-2023) को आयोग ने स्थगित करने का निर्णय लिया है।

UPPSC के फैसला वापस लेने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, "भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी मांग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।"

अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं। चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है। जब भाजपा जाएगी तब ‘नौकरी’ आएगी।

बता दें कि, आयोग ने आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए समिति के गठन का ऐलान किया है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।