चडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट का बड़ा दावा, कहा- एक्सीडेंट से पहले सुनी तेज धमाके की आवाज
UP के गोंडा जिले में गुरूवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. सूचना के अनुसार, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई.
Chandigarh-Dibrugarh Express Derail: UP के गोंडा जिले में गुरूवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ, मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. सूचना के अनुसार, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. . इस बीच ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे को लेकर बड़ा दावा किया है. लोको पायलट का कहना है कि उन्होंने एक्सीडेंट से पहले धमाके की आवाज सुनी थी. हालांकि, रेलवे की ओर से धमाके को लेकर कोई ऑफिशियल बयान अभीतक नहीं आया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में कुल 23 कोच लगे थे. इनमें से 21 बोगियां डिरेल हो गईं. डिरेल हुई बोगी में 5 AC कोच, 1 पैंट्री, 1 जनरल और 14 कोच स्लीपर के हैं. ट्रेन हादसे के बाद मेडिकल और इमरजेंसी हेल्प की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. ट्रेन हादसे के मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.