MGKVP : 21 नवंबर से होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मनोविज्ञान सम्मेलन का आयोजन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 24 नवंबर 2024 तक 'समग्र स्वास्थ्य में अंतर्विषयक अंतर्दृष्टि' विषय पर तीन दिवसीय 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में 21 से 24 नवंबर 2024 तक 'समग्र स्वास्थ्य में अंतर्विषयक अंतर्दृष्टि' विषय पर तीन दिवसीय 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन से पहले, 21 नवंबर को चार प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इसमें 100 से अधिक प्रतिभागी समग्र स्वास्थ्य, सम्मोहन चिकित्सा, परामर्शन, और संवेगात्मक स्वतंत्रता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
सम्मेलन में अमेरिका, फ्रांस, स्वीडन, दुबई, फिलिस्तीन, श्रीलंका और नेपाल सहित कई देशों के विश्व-प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक अपने अनुभव साझा करेंगे। पूरे भारतवर्ष के 20 राज्यों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से कुल 600 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, 125 प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना ठाकुर, 93 वर्षीय प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक प्रो. एन. के. सक्सेना, और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एन. के. चड्ढा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में 4 विचार-गोष्ठी, 6 आधार व्याख्यान, और 10 आमंत्रित वक्ताओं के पूर्ण अधिवेशन होंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी करेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ताओं को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। कुलपति ने इस आयोजन को मानसिक स्वास्थ्य के बढ़ते मुद्दों के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण बताया।
सम्मेलन निदेशक प्रो. संजय, संयुक्त निदेशक प्रो. रश्मि सिंह, और संयोजिका प्रो. शेफाली ठकराल सहित कई वरिष्ठ शिक्षक और शोध छात्र आयोजन में उपस्थित रहे।