CM योगी ने किया बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन, हॉस्पिटल जाकर जाना पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का कुशलक्षेम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के लोक कल्याण की कामना की।

CM योगी ने किया बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन, हॉस्पिटल जाकर जाना पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का कुशलक्षेम

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद वे मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे और सतुआ बाबा की 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।  

लोक कल्याण के लिए की प्रार्थना

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई और आरती के बाद पूजन किया।  

सतुआ बाबा आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में सतुआ बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सतुआ बाबा के योगदान को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त की।  

पूर्व विधायक से हॉस्पिटल में की मुलाकात

सीएम योगी ने शहर में चल रही अपनी व्यस्तताओं के बीच हॉस्पिटल पहुंचकर पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी का हालचाल भी जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।  

स मौके पर गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, और वाराणसी दक्षिण के विधायक नीलकंठ तिवारी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।