गरीब-मजदूरों को भोजन करा रही यह संस्था, जनता को कर रही जागरुक...
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण काल में वस्त्र दान फाउंडेशन जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट और मास्क का वितरण किया गया है। फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु सिंह व उनकी टीम निरंतर इस कोरोना काल मे लोगो की सेवा मे लगी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वाराणसी मे लॉकडाउन हैं, जिसके चलते सड़कों पर गुजारा करने वाले लोगों के सामने भोजन का संकट पैदा हो गया है।
लॉकडाउन में रोज कुआं खोदकर पानी पीने का काम करने वाले गरीब मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। कुछ लोग सड़कों पर सो रहे है तो कुछ गरीब वर्ग स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर है। वस्त्रदान फाउंडेशन संस्था कैन्ट रेलवे स्टेशन पर ज़रूरतमद लोगो व दिहादी मजदूरों को भोजन के पैकेट व मास्क वितरण कर निरंतर इस कोरोना जैसे महामारी मे लोगो को जागरूक कर रही हैं।
संस्था के कार्यों में जय सिंह , निशांत सिंह , प्रसन्न पाठक , सौरभ विश्वकर्मा , सुनील पांडेय , सुधांशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |