होप संस्था के कार्यालय का उद्घाटन कर बोले प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, कोरोना संक्रमण काल में संस्था बनी मददगार...
Inaugurating the office of Hope Institute Professor Vijaynath Mishra said the institution became helpful during the Corona transition periodहोप संस्था के कार्यालय का उद्घाटन कर बोले प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, कोरोना संक्रमण काल में संस्था बनी मददगार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। नशाखोरी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा के काम करने वाली संस्था होप फाउंडेशन के संकटमोचन मोड़ स्थित कार्यालय का सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष व पूर्व एमएस न्यूरोलॉजी प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि 'होप फाउंडेशन' निरंतर उन क्षेत्रों में कार्य कर रहा है जहां सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पाई। सबसे बेहतर है पूरे एनजीओ के लोग अपने दायित्व को बखूबी निभा रहे है। नक्सली क्षेत्र से आगे बढ़कर कई जनपदों में कार्य कर रही संस्था कोरोना के समय में लगातार अपने कार्यों से घाटों पर रहने वाले नाविकों और गरीब तबकों को सहयोग किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रवि मिश्रा, दिव्यांश उपाध्याय सेक्रेटरी, श्यामा कौन सुमन, संदीप गुप्ता, नितेश जयसवाल, अजितेश श्रीवास्तव, पूजा जायसवाल, प्रियंका मिश्रा और चंद्रकांता मौजूद रहे।