BHU: अस्पताल के OT में लगी आग, जांच कमेटी गठित, ऑक्सीजन पैनल में चिंगारी से लगी आग...
BHU Fire breaks out in OT of hospital panic among patients and relativesBHU: अस्पताल के OT में लगी आग, मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय (SSH) में मंगलवार को सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर (OT) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ऑक्सीजन पैनल में लगी और देखते-देखते पूरा पैनल आग की जद में आ गया। इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने तत्काल मरीजों को ओटी से बाहरकर दिया। आग की सूचना मिलते ही मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी का माहौल रहा।
दूसरे ओटी में किया शिफ्ट
अस्पताल के एमएस प्रो. के.के. गुप्ता ने बताया कि हमारे ऑपरेशन थियेटर में एक पैनल होता जिससे इलेक्ट्रिसिटी के साथ ही साथ ऑक्सीजन भी सप्लाई करता है। उसमे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। सबसे पहले हमने मरीज़ और स्टाफ को सिक्योर किया है और जिनके ऑपरेशन होने थे उन्हें अल्टरनेटिव ओपरेशन थियेटर्स में ट्रांसफर किया गया है। आग लगने से पूरा पैनल जल गया है जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख के आस पास है। एमएस ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सभी मरीज़ और कर्मचारी और डॉक्टर्स सुरक्षित हैं।
जांच कमेटी गठित
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि BHU के सर सुंदर लाल अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर 2 में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लग गई। इसे वही पड़े फायर एक्सटिंगूईशर से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की आवश्यकता से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी।
उस समय OT खाली था। इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ ना ही कोई मरीजों में अफरा तफरी मची। ऐहतियादन इस एक OT को एक दिन बंद रखा जाएगा। बाकी OT में सर्जरी जारी रहेगी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।