दो दिवसीय दौरे पर CM आज काशी में, कोरोना के दूसरी लहर में तीसरा दौरा बेहद खास, जाने क्या है कार्यक्रम...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के तीसरे वेव के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस आ रहे है। सीएम गोंडा और आजमगढ़ का दौरा करने के बाद शाम तक काशी पहुचेंगे। बीएचयू में बन रहे पीआईसीयू व एनआईसीयू वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम रात्रि में निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम का भी स्थलीय निरीक्षण करेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार की सुबह मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री बीएचयू स्थित पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित ब्लैक फंगस वार्ड का भी निरीक्षण करेंगे। बीएचयू में बच्चों के लिए बन रहे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद महिला अस्पताल के एमसीएच विंग और सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर जाएंगे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में सीएम जिले के आला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक करेंगे।
टीम-09 संग बैठक, बाबा दरबार में दर्शन :- कमिश्नरी सभागार में सीएम प्रदेश के टीम 9 के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग करेंगे। इसके बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। बाबा का दर्शन करने के साथ ही निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम का भी निरीक्षण करेंगे।
टीकाकरण और कंटेटमेंट जोन का निरीक्षण :- दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सीएम जिले के किसी प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमीनी हकीकत का जानने के लिए किसी कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं। इस बात को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस वापस लौटेंगे। अल्प विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मिर्जापुर जिले के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
बताते चले कि मुख्यमंत्री कोरोना के दूसरी लहर के बीच तीसरी बार वाराणसी का दौरा करने आ रहे हैं। 15 दिन में उनका यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 9 मई को वाराणसी आये थे।