CP हुए सख्त: लंबित विवेचनाओं को लेकर थानेदारों को भेजा नोटिस, 1 महीने में निस्तारण का दिया टारगेट

CP हुए सख्त: लंबित विवेचनाओं को लेकर थानेदारों को भेजा नोटिस, 1 महीने में निस्तारण का दिया टारगेट

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) लंबित पड़ी विवेचनाओं को लेकर एक बार फिर शख्त हुए है। उन्होने 7 थानेदारों को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए एक महीने का अभियान चलाकर निस्तारण का निर्देश दिया है। 

उन्होंने साल 2020 या उससे पहले के थाने में दर्ज मामलों में विवेचना के लंबित होने पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पांडेय के पास 57, थानाध्यक्ष सारनाथ नागेश सिंह के पास 48, निरीक्षक शिवपुर सुनील कुमार के पास 40, निरीक्षक सिगरा अनूप शुक्ला के पास 31, इंस्पेक्टर कैंट वेद प्रकाश राय, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे के पास 26 और मंडुआडीह इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी के पास 10 विवेचना लंबित होने के कारण नोटिस भेजी है।