सैलानियों को खूब भा रहा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल, काष्ठकला को मिल रही नई ऊंचाई...

The model of Kashi Vishwanath Dham is very much liked by the tourists wood is getting new heightsसैलानियों को खूब भा रहा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल, काष्ठकला को मिल रही नई ऊंचाई...

सैलानियों को खूब भा रहा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल, काष्ठकला को मिल रही नई ऊंचाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूरे विश्व में फैले शिवभक्तों के बीच लकड़ी के विश्वनाथ मॉडल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। काशी की काष्ठकला तो वैसे समूचे विश्व में प्रसिद्ध है। खासतौर से लकड़ी के खिलौने। कभी चिड़ियों, जानवरों से लेकर बैंड पार्टी, गर्दन हिलाते बूढ़ा-बूढ़ी, बैलगाड़ी और रेलगाड़ी तक सीमित रहे लकड़ी खिलौना उद्योग ने इस सदी के दो बड़े बदलावों को भी खिलौनों की शृंखला में जोड़ लिया है। काशी के विश्वनाथ धाम और अयोध्या के श्रीराम मंदिर का मॉडल तैयार करके खिलौना उद्योग को बड़ी परवाज दी है।

काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल काशी आने वाले सैलानियों को बहुत भा रहा है। इन्हें घरों में सिर्फ सजाने के लिए ही नहीं बल्कि अपने शुभचिंतकों, मित्रों को स्मृति चिह्न के रूप में देने के लिए उपयोग किया जा रहा है। जीआई उत्पाद में शामिल लकड़ी के खिलौनों में यह प्रयोग, बीते कुछ दशकों से लगातार गिरावट का शिकार हो रहे लकड़ी खिलौना के बाजार में नई ऊंचाई देने में सफल होता दिख रहा है। लकड़ी के खिलौने बनाने वाले बिहारी लाल अग्रवाल और अमर अग्रवाल ने बताया कि विश्वनाथ धाम और राम मंदिर का मॉडल वाराणसी के लकड़ी के खिलौना उद्योग के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।