रविदास जयंती: स्नान पर्व और जुलूस को देखते हुए आज से लागू होगा रुट डायवर्जन, इन मार्गों पर जाने से बचे...

रविदास जयंती: स्नान पर्व और जुलूस को देखते हुए आज से लागू होगा रुट डायवर्जन, इन मार्गों पर जाने से बचे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। माघ पूर्णिमा पर पड़ने वाले रविदास जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन शुक्रवार रात्रि 11 बजे से लागू होगा। नो इंट्री 27 की रात्रि 11 बजे परिस्थिति के अनुसार खोली जाएगी। पुलिस अधीक्षक यातायात श्रवण कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 26 फरवरी की शाम से श्रद्धालुओं का शहर में आना शुरु हो जाएगा और 27 की भोर 4 बजे से स्नान शुरु होंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन किया गया है।

  •  मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जायेगा, अपितु उन्हे मैदागिन से कबीरचौरा अथवा दारा नगर की ओर मोड दिया जायेगा।
  • लक्सा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को रमापुरा चौराहा/गोदौलिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, अपितु उन्हे लक्सा थाने से औरंगाबाद की तरफ मोड दिया जायेगा।
  • रमापुरा चौराहे से गोदौलिया चौराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जायेगा।
  • गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जायेगा।
  • सोनारपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की ओर नही जाने दिया जायेगा, अपितु इन वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से भेलूपुर थाना की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • भेलूपुर थाना से रेवड़ी तालाब होकर रमापुरा चौराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जायेगा, बल्कि उन्हे कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • भदऊ चुगीं से भैसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जायेगा।
  • गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुये भैसासुर घाट, राजघाट की तरफ नही जायेगा।
  • यह प्रतिबन्ध उक्त मार्गो पर मिलने वाली गलियों पर भी लागू होगा

उपरोक्त डायवर्जन दिनांक 27.02.2021 को प्रातः 04ः00 बजे से दोपहर बाद पर्व समाप्ति तक लागू रहेगा। नगर क्षेत्र में नो-इन्ट्री खुलने का समय 27 फरवरी शनिवार को रात्रि 11 बजे से परिस्थिति काे देखते हुए खोला जायेगाा।


रविदास जयन्ती 27 फरवरी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के दृष्टिगत यातायात प्रबन्ध व मार्ग व्यवस्थाः-

  • मैदागिन चौराहे से श्री गुरू रविदास जन्मोत्सव का मुख्य जुलूस दिन में लगभग प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा।
  • जुलूस प्रारम्भ होने के आधे घण्टे पूर्व गोदौलिया से मैदागिन आने-जाने वाले समस्त वाहनों को रोक दिया जायेगा, इन वाहनों को रमापुरा से लहुराबीर की तरफ मोड दिया जायेगा।
  • जुलूस के गोदौलिया तक पहुच जाने के पश्चात मैदागिन से गोदौलिया की तरफ अनुमन्य वाहनों को ही जाने दिया जायेगा।
  • जुलूस के अगले भाग को गोदौलिया पहुचने के आधा घण्टा पूर्व सोनारपुरा क्रासिंग से गोदौलिया चौराहे की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को रोक दिया जायेगा, इन वाहनों को थाना भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • गोदौलिया से शिवाला की तरफ कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा जब तक कि जुलूस का पिछला भाग शिवाला पार नही कर जाता है।
  • जुलूस के अगले भाग को शान्तिपूर्ण गुजरने हेतु दुर्गा मन्दिर, मानस मन्दिर तथा लंका चौराहे पर भी इसी प्रकार जुलूस के पहुचने के आधा घण्टा पूर्व सभी प्रकार के वाहनों को रोक दिया जायेगा तथा जुलूस की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

यह डायवर्जन व्यवस्था दिनांक 26.02.2021 की रात्रि 23ः00 बजे से 27.02.2021 दोपहर बाद पर्व की समाप्ति तक रहेगा।