सोशल मीडिया पर 'वार रुम' से जन-जन तक महिलाएं पहुंचा रही पार्टी की आवाज, सपा नेत्रियों ने संभाला मोर्चा...

सोशल मीडिया पर 'वार रुम' से जन-जन तक महिलाएं पहुंचा रही पार्टी की आवाज, सपा नेत्रियों ने संभाला मोर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते आदर्श आचार संहिता लगने के बाद चुनावी रैलियों, पदयात्रा पर रोक लगने से सभी पार्टियां सोशल मीडिया से ही अपने विचारधारा वाली पार्टियों को जिताने में लगी हुई है। यह सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश की सत्ता का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है, ऐसे में वाराणसी की विधानसभा सीटें इस बार भी हॉट सीट के रुप में सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा समाजवादी पार्टी (SP) की नेत्री प्रियांशु यादव ने सोशल मीडिया के लिए महिला सेना को तैयार किया है।

जन-जन तक पहुंचा रहे अखिलेश यादव की बात

समाजवादी पार्टी की नेत्री प्रियांशु यादव 'भदैनी मिरर' से कहती है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लोग किस तरह दम तोड़ते रहे यह किसी से छिपा नहीं है। तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा, वर्तमान परिवेश में देश की ज्यादातर आधी आबादी (महिलाएं) स्मार्टफोन धारक है। प्रियांशु कहती है कि वह उन महिलाओं को एकत्र की जो समाजवादी पार्टी की विधारधारा से प्रभावित है। उन्हें फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्वीटर के माध्यम से अखिलेश यादव की सरकार में जारी हुई जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित की और सोशल मीडिया वार रुम से पार्टी की बातों को लोगों तक पहुंचा रही है।

व्हाट्सअप ग्रुप बना हथियार

प्रियांशु कहती है कि भाजपा सरकार में हर वर्ग खासकर महिलाएं ज्यादा परेशान है, महंगाई ने सबकी कमर तोड़ दी है। डीजल-पेट्रोल के आसमान छुए दामों ने खाद्यान के दामों को बढ़ाया है जबकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम ने भी आग लगाया है। ऐसे में कैंट विधानसभा के घर-घर से महिलाओं के नम्बर एकत्र कर व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है। व्हाट्सअप के माध्यम से भाजपा को जबाब देने के साथ ही अपनी योजनाओं को सबको बता रहे है। 


घोषणाएं नहीं चुनाव के बाद करके दिखाएंगे

सपा नेत्री प्रियांशु कहती है कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 'बाइस में बाइसकिल' के नारे को पूरा करने जा रही है। सोशल मीडिया वार रुम से 300 यूनिट बिजली फ्री, महिला सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, पुरानी पेंशन जैसे मुद्दों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वह कहती है कि बीजेपी के झूठे दावे को जनता जान चुकी है, इस बार परिवर्तन चाहती है।