हरिजन एक्ट में दर्ज मुकदमें को लेकर एसएसपी से मिले सपाई, लगाया यह आरोप...

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ के साथ पहुंचे सपा के नेताओं ने एसएसपी से मिलकर कहा हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। एसएसपी दफ्तर पहुंचे नेता पिछले दिनों सिगरा थाने में महमूरगंज निवासी सपा नेता राकेश सिंह के पुत्र विवेक सिंह पर दर्ज हरिजन एक्ट में दर्ज किये गए मुकदमें से नाराज थे। 

हरिजन एक्ट में दर्ज मुकदमें को लेकर एसएसपी से मिले सपाई, लगाया यह आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अमित पाठक से मुलाकात की। आरोप लगाया कि प्रदेश के योगी सरकार समाजवादियों को फर्जी मुकदमें में फंसा रही है और थानों में बैठे इंस्पेक्टर उनके इशारे पर काम कर रहे है। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ के साथ पहुंचे सपा के नेताओं ने एसएसपी से मिलकर कहा हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। एसएसपी दफ्तर पहुंचे नेता पिछले दिनों सिगरा थाने में महमूरगंज निवासी सपा नेता राकेश सिंह के पुत्र विवेक सिंह पर दर्ज हरिजन एक्ट में दर्ज किये गए मुकदमें से नाराज थे। 


इन दौरान दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचण्डी ने कहा कि हमने एसएसपी से मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो। मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि प्रदेश में हर जगह समाजवादी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन हमे कितना भी फंसाया जाए, न्यायपालिका पर विश्वास है। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि मुक़दमे में फंसाकर वह चाहते हैं कि अगला चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए लेकिन सपा के सिपाही चुनाव की तैयारी कर रहे है।