राहुल गांधी ने बताया किसे चुनेंगे अमेठी या वायनाड, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने लगे हैं, कई सीटों पर नतीजें आ भी चुके हैं. एनडीए 290 से ज्यादा सीटों पर लीड कर रहा है. वहीं आईएनडीआईए 230 से अधिक सीटों पर लीड कर रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने बेहतर परफॉर्मेंस से जोश में नजर आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शाम प्रेस कांफ्रेंस की.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने लगे हैं, कई सीटों पर नतीजें आ भी चुके हैं. एनडीए 290 से ज्यादा सीटों पर लीड कर रहा है. वहीं आईएनडीआईए 230 से अधिक सीटों पर लीड कर रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने बेहतर परफॉर्मेंस से जोश में नजर आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शाम प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है, मेरे दिमाग़ में पहले से ही था कि जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया, पार्टियों को तोड़ा और सीएम को जेल में डाला, हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से ही नहीं थी, बल्कि इन सभी जांच एजेंसियों के साथ भी थी।
वायनाड या अमेठी, किसे चुनेंगे राहुल गांधी?
वहीं वायनाड और अमेठी में से किस सीट का चुनाव करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं दोनों सीटों पर जीता हूं. वायनाड और रायबरेली के मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं...थोड़ा समय लूंगा और तय करूंगा कि कौन सी सीट पर रहूंगा, अभी निर्णय नहीं लिया है.
'हिंदुस्तान के गरीब लोगों ने...'
राहुल गांधी ने कहा, "इसे(संविधान) बचाने का काम हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों ने इस संविधान को बचाने का काम किया है..."
वहीं नीतीश कुमार को लेकर कहा कि, हम अपने गठबंधन के दलों की रिस्पेक्ट करते हैं और उनसे बिना बात किए कोई फैसला नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने दोहराया कि कल आइएनडीआइए की बैठक होगी, उसमें सभी से बातचीत कर फैसला किया जाएगा.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने गठबंधन के सभी साथियों की इज़्ज़त की, कांग्रेस पार्टी ने एक नया विज़न हिंदुस्तान को इंडिया गठबंधन के रूप में दिया है. अडानी जी और मोदी जी का सीधा रिलेशनशिप ह. करप्शन पर जनता ने साफ कह दिया है कि देश में हमें पीएम मोदी और अमित शाह नहीं चाहिए.