सुभासपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने CP से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, शिवपुर पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप...
सुहेलदेव समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस आयुक्त (CP) मुथा अशोक जैन से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सुहेलदेव समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस आयुक्त (CP) मुथा अशोक जैन से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. सीपी से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं ने पत्रक सौंपा और शिवपुर पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया. वहीं, शिवपुर इंस्पेक्टर ने आरोप को निराधार बताया है. पत्रक मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर से एसीपी कैंट को जांच सौंप दी है.
सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय ने आरोप लगाया की मंगलवार की शाम पार्टी के डिस्ट्रिक्ट यूथ प्रेसिडेंट सिद्धार्थ राजभर और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपुर थाने में एक प्रकरण में गए थे. आरोप है की परिचय बताए जाने के बाद भी शिवपुर एसएचओ और एक अन्य दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की. जिस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को पत्रक सौंपा गया है. पत्रक मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एसीपी कैंट को जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है.
उधर शिवपुर एसएचओ का कहना है की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए एक अभियुक्त को छुड़ाने के लिए कुछ लोग खुद को नेता बताते हुए आए थे. पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त भी पकड़ा गया है. थाने पर पहुंचे लोगों ने अपना परिचय नहीं दिया था.