श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के शुल्क की अफवाह पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी...
श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन को लेकर शुल्क निर्धारण की अफवाह फैलाने वालों पर मंदिर प्रशासन सख्त है. उधर प्रकरण में मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा भी काफी नाराज है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क निर्धारण की वायरल खबरों को लेकर मंदिर प्रशासन काफी सख्त है. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अरविंद शुक्ला की तहरीर पर 8 नामजद सहित एक अज्ञात पर चौक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चूंकि इस मामलें में मंडलायुक्त काफी नाराज है जिसके कारण पुलिस प्रकरण को गंभीरता से ले रही है.
चौक पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक अजय शर्मा, आशीषधर, रति हेगड़े, विक्रम, भवतेश शर्मा, आरती अग्रवाल, हेमा और दो अन्य समेत एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके ऊपर पुलिस ने अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर झूठी सूचना वायरल करने सहित धमकी का मुकदमा दर्ज किया है. चौक इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों पर धारा आईपीसी की धारा 153-A, 295, 506, 120 बी, आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
बता दें, की खबर वायरल होने के बाद ही मंदिर प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में साफ कर दिया गया था की षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जायेगी. जांचोपरांत मंदिर प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. साजिश के तहत 2 मार्च को अजय शर्मा के नाम से दान के रूप में दिये गये 500 रुपये की रसीद को आधार बनाकर स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क लिये जाने की अफवाह फैलाई गई. मंदिर, प्रशासन, ट्रस्टीगण, जनप्रतिनिधियों और शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया.