विरोध प्रदर्शन: सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा सपना दिखाकर सत्ता पाए, महंगाई पर नहीं है प्रधानमंत्री का अंकुश...

विरोध प्रदर्शन: सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कहा सपना दिखाकर सत्ता पाए, महंगाई पर नहीं है प्रधानमंत्री का अंकुश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू स्थित सिंहद्वार पर सपा के महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ अमन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता बीएचयू मुख्य द्वार से प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वही रोककर ज्ञापन लिया। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन संसदीय कार्यालय पहुंच जाएगा। 


अमन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को सपना दिखाया था कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठने का अवसर मिलेगा। महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार का महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है। आज अनाज, तेल, पेट्रोल- डीजल, गैस सिलेंडर सस्ता होने के बजाय महंगी होती जा रही है। आरोप लगाया कि राज्य की योगी सरकार और मोदी सरकार विफल होती जा रही है। चेताया कि यदि महंगाई को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। 


प्रदर्शन में यह रहे शामिल


विरोध प्रदर्शन में पार्षद प्रहलाद घाट मिथिलेश साहनी, राधेश्याम यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रेखा पाल, महानगर उपाध्यक्ष डब्लू मौर्य,  विक्रम चौहान, मनोज, अजय पटेल शामिल रहे।