हिमाचल के छह विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर UP कांग्रेस अध्यक्ष का बयान - पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई जरूरी...

हिमाचल के छह विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में बड़ा बयान दिया है.

हिमाचल के छह विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर UP कांग्रेस अध्यक्ष का बयान - पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई जरूरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायकों की सदस्यता रद्द करने के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नजीर बताया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को वाराणसी में है. जहां उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिन विधायकों की सदस्यता गई है उन पर व्हिप के उल्लंघन का आरोप था.

अजय राय ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले की सदस्यता जानी नियम संगत है. स्पीकर के पास यह अधिकार होता है. वहीं यूपी में हुई क्रॉस वोटिंग पर अजय राय ने बयान देते हुए कहा कि जो भी पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. यूपी में भी विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. हिमाचल में हुई कार्रवाई मिशाल बनी है और इसे अन्य प्रदेशों में भी तत्काल लागू करनी चाहिए.