UP की कानून-व्यवस्था को लेकर संजय सिंह हमलावर: चंदौली और ललितपुर की घटना की CBI से कराने की मांग, कल प्रदेश भर में AAP करेगी प्रदर्शन...

Sanjay Singh attacker on UP s law and order Demand to get CBI to investigate Chandauli and Lalitpur incident. उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह हमलावर थे. उन्होंने चंदौली और ललितपुर की घटना की CBI से जांच कराने की मांग किया. कल प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

UP की कानून-व्यवस्था को लेकर संजय सिंह हमलावर: चंदौली और ललितपुर की घटना की CBI से कराने की मांग, कल प्रदेश भर में AAP करेगी प्रदर्शन...
पत्रकारवार्ता करते आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

वाराणसी,भदैनी मिरर। चंदौली में पुलिसिया बर्बरता से हिस्ट्रीशीटर की बेटी की मौत मामले परिजनों से मिलने पहुंचे आप आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वाराणसी में पत्रकारवार्ता कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में रूह कंपा देने वाली घटना प्रकाश में आ रही है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बोल्डोजर चलवाकर वाहवाही लूट सकते है मगर उनके उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है, थाने अपराध के अड्डे हो गए। जब थानों में ही दुष्कर्म जैसा घृणित कार्य होने लगे तो आखिर जनता को न्याय कहा मिलेगा। 

CBI जांच से ही मिल सकता है न्याय

संसद संजय सिंह ने कहा की प्रदेश की जनता ने बड़े बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायी और योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन जब से उन्हें दोबारा मौक़ा दिया है उत्तर प्रदेश की जनता ने ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आप की रूह काँप जायेगी। उत्तर प्रदेश के अंदर ललितपुर में गैंग रेप पीड़िता थाने पहुँचती है। इस उम्मीद के साथ की उसे पुलिस न्याय देगी, पर पुलिस का दरोगा गैंग रेप पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता है। उसी ललितपुर में कल एक महिला को थाने में नंगा करके पीटा जाता है।

चंदौली के अंदर पुलिस दबिश के लिए पहुँचती है और निशा यादव नामक युवती की हत्या कर देती है। परिवार वालों को बर्बरतापूर्वक पीटती है, मारती है। संजय सिंह ने कहा कि कल प्रयागराज में दो परिवारों से मिला। इनमे एक राजकुमार यादव का परिवार जिनके बेटे सुनील यादव से मुलाकात हुई। दूसरा राहुल तिवारी जी का परिवार जिनकी बहन और भाई से मुलाकात हुई। राहुल तिवारी के पूरे परिवार को साफ़ कर दिया गया और एक ही हफ्ते में सुनील यादव के पूरे परिवार को ख़त्म कर दिया गया। सबकी निर्मंमता से हत्या कर दी गयी। उन्होंने मांग किया कि ललितपुर और चंदौली प्रकरण में पुलिसकर्मी ही दोषी है, ऐसे में पुलिस जांच से न्याय नहीं मिल सकता है। आम आदमी पार्टी मांग करती है की हाईकोर्ट के मॉनीटर्ड सीबीआई टीम इसकी जांच करे।


चंदौली कांड में पुलिसकर्मियों पर चले हत्या का मुकदमा

 संजय सिंह ने कहा कि चंदौली में जिन लोगों पर मुकदमा हुआ वो अज्ञात कैसे हो सकते हैं। जब पुलिस किसी के घर दबिश डालने जाती है तो उसकी इंट्री होती है और पुलिस टीम की रवानगी थाने की जीडी पर दर्ज की जाती है और सबका नाम लिखा होता है कि कौन- कौन पुलिसकर्मी गया फिर अज्ञात के नाम मुकदमा क्यों दर्ज किया गया और मामला भी गैर इरादतन (आईपीसी की धारा 304)  में लिखा गया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या निशा यादव ने खुद को स्वयं से मार लिया? क्या निशा यादव की हत्या नहीं हुई और अगर हत्या हुई तो मुकदमा 302 का दर्ज होना चाहिए था। 

दुष्कर्म नहीं किया तो भागा क्यो?

सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि चंदौली प्रकरण में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं ललितपुर का दरोगा जब पकड़ा गया तो कह रहा था कि मैं निर्दोष हूँ। आराम से उसको हाजिर करा दिया गया। एडीजी साहब का बयान सुना कि वो अपने लिए कानूनी सलाह लेने गए थे जब हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिए। एक दरोगा जिसने थाने में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता से दुष्कर्म किया वो भागा नहीं। 


पूरे प्रदेश में आप करेंगी कल प्रदर्शन

 सांसद संजय सिंह ने कहा कि  आम आदमी पार्टी ने यह तय किया है कि उत्तर प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाओं पर हम शांत और चुप नहीं बैठ सकते। कल पूरे उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही हमारी मांग है कि इन दोनों मामलों में पुलिसकर्मी दोषी हैं इसलिए इसकी जांच पुलिसकर्मी न करें बल्कि हाईकोर्ट से मॉनीटर्ड सीबीआई टीम इसकी जांच करे।