श्रीकाशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी मस्जिद के पहले दिन का सर्वे खत्म, कल फिर होगा वीडियोग्राफी, अलर्ट पर है पुलिस...

Survey of the first day of Shrikashi Vishwanath Dham-Gyanvapi Masjid is over, videography will be done again tomorrow, police is on alert. श्री काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी मस्जिद के पहले दिन का सर्वे खत्म हो गया है. परिसर में कल फिर से वीडियोग्राफी और सर्वे का कार्य होगा. पुलिस अलर्ट मोड पर है.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी मस्जिद के पहले दिन का सर्वे खत्म, कल फिर होगा वीडियोग्राफी, अलर्ट पर है पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी मस्जिद में मामूली नारेबाजी के बीच पहले दिन वीडियोग्राफी और सर्वे का काम खत्म हो गया है। सर्वे का काम कल यानी शनिवार को भी होगा। बाहर आए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने एडवोकेट कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को कोर्ट जाने की बात कही है। सर्वे टीम कमिश्नर एडवोकेट के साथ वादी के 18 लोग और प्रतिवादी करीब 4 बजे पहुंचे तो कुछ युवाओं ने ' अल्लाह हू अकबर' तो कुछ ने 'हर हर महादेव' का उद्घोष करने लगे। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ कर शांत कराया।

अराजकतत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

कमिश्नर एडवोकेट अजय कुमार मिश्र ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ ही पुलिस-प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। प्रतिवादियों में सरकार उत्तर प्रदेश जरिए मुख्य सचिव सिविल, जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस कमिश्नर वाराणसी, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी मैनेजमेंट के मुख्य प्रबंधक और बाबा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के सचिव शामिल हैं। वादी और प्रतिवादी पक्ष से कहा गया है कि वह सर्वे में सहयोग करें ताकि अदालत के आदेश का सही तरीके से अनुपालन कर नियत तिथि को रिपोर्ट पेश की जा सके।
उधर, वाराणसी कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने बताया कि अदालत के आदेश पर होने वाले सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। शांति और कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अराजक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस सख्ती से निपटेगी।

10 मई को अदालत में पेश होगी रिपोर्ट

वाराणसी कोर्ट के आदेश पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम हो रहा है। वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी और सर्वे से संबंधित साक्ष्य को सुरक्षित स्थान पर पुलिस कमिश्नर रखवाएंगे।
सर्वे से संबंधित रिपोर्ट 10 मई को अदालत में पेश की जाएगी। वहीं, इस सर्वे को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट और वाराणसी ग्रामीण के सभी थानों की फोर्स के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।