मानदेय भुगतान को लेकर परेशान है TRB के जवान, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कमिश्नर को ज्ञापन दिया। इस दौरान जवानों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यातायात के संरक्षण में चुनाव के समय पुलिस बल के आभाव में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शहर के चौराहों और तिरोहों पर परिक्षणोंपरांत ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसका भुगतान अब तक नही किया गया है। जबकि इसकी जांच मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा की जा चुकी है और जांच के बाद 42600 रुपये का भुगतान जवानों को निर्गत किया गया है। इस संदर्भ में 25 मार्च, 25 जून और 3 अगस्त 2021 को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद मानदेय अब तक लंबित है।
जिसके बाद तत्कालीन ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को आश्वासन दिया गया था कि वह होमगार्ड में समायोजन के लिए यूपी शासन को प्रस्ताव भेजेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जवानों का आरोप है कि उनके साथ यूपी शासन और वाराणसी शहर के उच्चाधिकारियों द्वारा धोखा किया गया है। तीन वर्ष तक निरन्तर सेवा लेने के बाद उन्हें बिना सूचित किया बेरोजगार बैठा दिया गया। जिसके कारण ट्रैफिक जवान और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। इसी कारण 8 माह पूर्व एक जवान ने हुकुलगंज में आत्महत्या भी कर ली थी। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द लंबित मानदेय का भुगतान कराया जाय।