कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ की हत्या करने वाले देवर की सजा से पहले मौत

कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ की हत्या करने वाले देवर की सजा से पहले मौत

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा थाना अंतर्गत संत रघुवर नगर कॉलोनी में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सपना गुप्ता दत्ता के हत्यारोपी देवर अनिल कुमार दत्ता की सजा से पहले ही मौत हो गई। जिला जेल प्रशासन के अनुसार विश्वनाथ गली निवासी हत्यारोपी अनिल ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से पीड़ित था। भाभी की हत्या के बाद बीती 22 जुलाई को उसे जेल में दाखिल किया गया था, तब से उससे कोई मिलने भी नहीं आया था। इस वजह से वह अवसादग्रस्त भी रहता था।

इसी दौरान अनिल की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे जेल अस्पताल में ही भर्ती करके उपचार कराया जा रहा था। बुधवार की देर रात में हालत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गुरुवार को वीडियो कैमरे के सामने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


संपत्ति विवाद में की थी भाभी की हत्या

 बता दें कि संत रघुवर नगर कॉलोनी में कांग्रेस के पूर्व विधायक दिवंगत डॉ. रजनीकांत दत्ता का मकान है। बीती 21 जुलाई को संपत्ति विवाद में अनिल ने अपने बड़े भाई डॉ. अंजनी कुमार दत्ता की पत्नी डॉ. सपना के सिर पर हथौड़े और कैंची से वार कर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद सिगरा थाने जाकर सरेंडर कर दिया था। अनिल का कहना था कि उसकी भाभी उसे नपुंसक कहते हुए ताना मार रही थीं। यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने गुस्से में उनकी हत्या कर दी। अनिल के मेडिकल स्टोर में काम करने वाले रौशन को भी वारदात में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अब तक परिवार के 5 लोगों की मौत
दिवंगत डॉ. रजनीकांत दत्ता के परिवार में बीते 6 महीने में एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हुई। बीती 19 अप्रैल को उनके बेटे अश्वनी दत्ता की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। इसके बाद 21 जुलाई को बहू सपना दत्ता गुप्ता की हत्या कर दी गई। अगस्त महीने में डॉ. रजनीकांत दत्ता की पत्नी मधु दत्ता की बीमारी की वजह से मौत हो गई। 29 अगस्त को बीमारी के कारण ही डॉ. रजनीकांत दत्ता की भी मौत हो गई। इसके साथ ही बुधवार की रात बीमारी के कारण ही अनिल की भी मौत हो गई।