सल्फास खाकर दी जान: पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, शराब की लत से छूट गई थी नौकरी...

सोनभद्र के स्वीकृत थाना के गुलरहवा निवासी राजेश मौर्य कृष्णदेव नगर कॉलोनी खोजवां में किराए का मकान लेकर रहते थे। वह एक नामी कम्पनी के ड्राइवर थे। परिवारजनों ने बताया कि राजेश दारू के नशे के आदी थी। नशे में अक्सर लोगों से मारपीट और विवाद करते रहते थे।

सल्फास खाकर दी जान: पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या, शराब की लत से छूट गई थी नौकरी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पारिवारिक कलह के चलते 45 वर्षीय अधेड़ ने सोमवार की देर शाम सल्फास घोलकर पानी में पी गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंचे खोजवां चौकी प्रभारी वेदप्रकाश यादव तत्काल शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दारु की लत में छूट गई थी नौकरी

सोनभद्र के स्वीकृत थाना के गुलरहवा निवासी राजेश मौर्य कृष्णदेव नगर कॉलोनी खोजवां में किराए का मकान लेकर रहते थे। वह एक नामी कम्पनी के ड्राइवर थे। परिवारजनों ने बताया कि राजेश दारू के नशे के आदी थी। नशे में अक्सर लोगों से मारपीट और विवाद करते रहते थे। इसी आदत से दो माह पूर्व ड्राईवर की नौकरी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था।

परिवार गया था दीपावली में घर

दीपावली पर्व होने के कारण राजेश का परिवार गाँव गया हुआ था। सोमवार की देर शाम जब उसकी पत्नी अपने तीन पुत्रों बृजेश (21), नितेश (17) और प्रिंस (6) के साथ वापस आई तो देखा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, काफी खटखटाने और आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भेलुपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह विस्तर पर पड़े थे। चौकी प्रभारी खोजवां वेदप्रकाश यादव ने अस्पताल भिजवाया जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।