दुस्साहस: गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, बोले SP देहात...

दुस्साहस: गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, बोले SP देहात...


वाराणसी,भदैनी मीरर। लोहता के केराकतपुर गावँ में बदमाशों की गोली से घायल कन्हैया प्रजापति (32) की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद ही अधिक मात्रा में रक्तरसाव के कारण अस्पताल जाने से पहले ही उसकी हालत खराब हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर डॉ. चारु द्विवेदी संग एसपी ग्रामीण अमित वर्मा पहुंच गए।


बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह केराकत गाँव में बदमाशों ने कन्हैया प्रजापति (32) नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।


परिजनों ने पुलिस से बताया कि  पुरानी रंजिश और पैसे की लेनदेन के विवाद में घटना हुई है। घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। कन्हैया के परिजनों ने बताया कि वह पलंबर का कार्य करता है। सुबह बाइक से एक मजदूर को साथ लेकर घर से काम पर निकला था। घर से कुछ दूर पर प्राइमरी स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कन्हैया को रोक लिया। जबतक वह कुछ समझ पाता बाइक सवार बदमाशों ने उसपर फायर झोंक दिया और फरार हो गए।


चाचा रामकरण के अनुसार, 6 माह पहले कन्हैया का लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वहीं, कन्हैया की बाइक पर बैठा मजदूर डर के मारे घटनास्थल से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर पत्नी माया प्रजापति की हालत बेसुधों जैसी थी। परिवार में सभी का रोरोकर बुरा हाल था।


टीमें गठित, हर पहलु पर हो रही जांच


एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि घटना के बाद टीमें गठित हो गई है, सीसीटीवी फुटेज चेक कराया जा रहा है। परिजनों से भी वार्ता की गई है, जिस युवक का नाम सामने आया है उससे भी पूछताछ की जाएगी। घटना के अनावरण में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है, जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे।