महिला शिक्षिका से टप्पेबाजी: जालसाजों ने उड़ाए चेन और अंगूठी, खुद को पुलिसकर्मी बताकर दिया घटना को अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी,भदैनी मिरर। महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल को टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपना निशाना बनाया है। जब तक महिला अध्यापक कुछ समझ पाती उससे पहले ही उनकी चेन और अंगूठी लेकर टप्पेबाजी चंपत हो गए। मामला सोमवार की सुबह का है, जब महिला डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुपमा सिंह रिक्शे से भीम नगर स्थित अपने कॉलेज जा रही थी।
पीड़िता के मुताबिक उनके पास दो युवक खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए आये पूछे की गले में चेन और अंगूठी क्यों पहनी है निकालकर रखिये। जैसे ही महिला सोने की चेन और अंगूठी निकाल कर रखने लगी दोनों युवकों ने अपना पास से कागज का टुकड़ा देकर रखने को कहा। उसी दौरान टप्पेबाज़ो में आभूषण की जगह महिला शिक्षिका को कागज में लपेटकर कंकड़ दे दिए। थोड़ी दूर जाने के बाद महिला शिक्षिका ने जैसे ही कागज खोला वह हदप्रद रह गई।
मामले के संदर्भ में एसीपी कैंट रत्नेश्वर कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। टीमें गठित कर टप्पेबाजों की तालश की जा रही है। उम्मीद है जल्द जालसाज पकड़े जाएंगे।