चोरी करने मोपेड से आते थे स्टेशन, चोरी की बाइक सहित दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े तो खुला पोल...

चोरी करने मोपेड से आते थे स्टेशन, चोरी की बाइक सहित दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़े तो खुला पोल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र चौबेपुर से बाइक चोरी करने मोपेड से आने वाले दो बाइक चोर को चौकी इंचार्ज रोडवेज रहे मिर्जा रिजवान वेग ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की। 


मिली जानकारी के मुताबिक विगत 13 जून को शिवपुर के परमानंद निवासी सोनू ने सिगरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने काले रंग के पैशन प्रो गाड़ी से फुलमंडी आया था जहाँ से उसकी गाड़ी गायब हो गई। इसकी जांच कर रहे रोडवेज चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को गिरफ्तार किया। थाना सिगरा निरीक्षक आशीष कुमार भदौरिया ने बताया कि चौकी इंचार्ज रोडवेज रिजवान शेख ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकल बेचने के लिए कस्टमर का इंतजार कर रहे थाना चौबेपुर के रुस्तमपुर निवासी रोहित राजभर और चौबेपुर के ही चिरईगांव निवासी विकास कुमार भारती को गिरफ्तार किया। 


दोनों ने बाइक का नम्बर प्लेट पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवा दिया था। उनके पास से फूलमंडी से चोरी गई काले रंग के पैशन प्रो बाइक के अलावा एक और गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मोपेड गाड़ी से चोरी करने की नियत से अपने गांव से आए और अपनी मोपेड को कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर खड़ी करके वहां से पैदल फूलमंडी की तरफ गए और मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी किया था।