दरोगा भर्ती परीक्षा में नकली बाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर घुसने वाला युवक गिरफ्तार...
The youth who entered the fake hair with an electronic device in the inspector recruitment examination was arrested दरोगा भर्ती परीक्षा में नकली बाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर घुसने वाला युवक गिरफ्तार...
वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया में आयोजित दरोगा भर्ती परीक्षा में बुधवार धांधली के आरोप में एक और अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभ्यर्थी अपने बाल में विग लगाकर उसमें इलेक्ट्रानिक डिवाइस छुपा कर परीक्षा देने आया था। रोहिनया क्षेत्र स्थित केंद्र में दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए ओबीसी कैटेगरी के तहत प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना के कोठियार गांव निवासी अमन सिंह पटेल परीक्षा देने आया था।
वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्था के चीफ प्रॉक्टर अनिल ठाकुर के अनुसार परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग कराई जा रही थी। अमन की बारी आई तो मेटल डिटेक्टर उसके सिर पर घुमाया गया तो बीप की आवाज आई। इस पर शंका हुई और उसे अलग कर चेकिंग की गई। चेकिंग में सामने आया कि अमन अपने बाल के ऊपर विग लगाया हुआ है और उसके नीचे एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है। उस डिवाइस में सिम, बैटरी, माइक्रोफोन और अन्य उपकरण लगे हुए थे। इसकी सूचना आनन-फानन रोहनिया थाने की पुलिस को दी गई।
वहीं रोहनिया थाने के दरोगा कमल भूषण राय ने बताया कि अमन के पास से बरामद विग, सिम कार्ड, बैटरी और माइक्रोफोन जब्त कर लिया गया है। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था के चीफ प्रॉक्टर की तहरीर के आधार पर अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। बता दें कि दरोगा, पीएसी प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय परीक्षा में अब तक जिले में धांधली के प्रयास में अब तक 6 अभ्यर्थी और मुन्ना भाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं।