श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर 2 दिन के लिए आंशिक तो 1 दिसम्बर को रहेगा पूर्ण रूप से बन्द, जाने अधिकारी से वजह...

Partial for 2 days then on 1st December common devotees of Kashi Vishwanath will not be able to visitश्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर 2 दिन के लिए आंशिक तो, 1 दिसम्बर को रहेगा पूर्ण रूप से बन्द, जाने अधिकारी से वजह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के चल रहे निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को हैं। पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण किसी भी प्रकार की कमी मंदिर प्रशासन नहीं छोड़ना चाहता। अब मंदिर के शिखर की सफाई और गर्भगृह के आसपास मरम्मत व निर्माण कार्य के लिए मंदिर प्रशासन ने दो दिन तक आंशिक और एक दिन पूरा आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा का पट बंद रहेगा।

मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 29 और 30 नवम्बर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बाबा का दर्शन आम श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे जबकि 1 दिसम्बर को पूरी तरह से मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान बाबा का नियमानुसार आरती-भोग और सेवा होती रहेगी।

मंदिर के शिखर की सफाई व गर्भगृह के आसपास मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते ऐसा निर्णय लिया जा सकता है। 29 नवम्बर से पहली दिसम्बर के बीच दर्शन बंद रखने के लिए शासन से अनुमति मांगने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। शासन के निर्णय के बाद मंदिर प्रशासन बंदी की पूर्व में घोषणा करेगा। इस दौरान बाबा का नियमित पूजन-आरती होती रहेगी।

बता दें कि गंगा किनारे मणिकर्णिका व लालिता घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 54 हजार वर्ग मीटर में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) प्रोजेक्ट का कार्य अब अंतिम चरण में है। लोकार्पण की संभावित तिथि 13 व 14 दिसम्बर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने के लिए पहुंचेंगे। पूजन मंदिर परिसर में ही कराया जाएगा। इसको देखते हुए गर्भगृह वाले परिसर के कार्यों को प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। फर्श पर काम कराने के साथ ही शिखर की सफाई व गर्भगृह के आसपास मरम्मत कार्य भी कराया जाना है। नवम्बर के अंतिम हफ्ते तक इन सभी कार्यों को पूरा करने की कार्ययोजना तैयार हुई है।