73 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, पीएम से लेकर लालू तक सभी ने एक्स पर दी बधाई....

बिहार के लम्बे समय से मुख्यमंत्री नीतीश यादव का 73वां जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक सभी ने शुक्रवार को एक्स पर ईश्वर से स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दिये हैं.

73 साल के हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, पीएम से लेकर लालू तक सभी ने एक्स पर दी बधाई....

बिहार। बिहार के लम्बे समय से मुख्यमंत्री नीतीश यादव का 73वां जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी से लेकर लालू यादव तक सभी ने शुक्रवार को एक्स पर ईश्वर से स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दिये हैं. नीतीश यादव ने अपने जन्मदिन को मनाने के पक्ष में कभी रहे नहीं है पर उनके कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ हैं. बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है.नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर इस दौरान गजब की सियासत देखने को मिल रहा हैं.

पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं. लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें.

तेजस्वी यादव ने जन्मदिन की बधाई दी, नीतीश यादव ने किया स्वीकार 

तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुखी और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं. सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की बधाई स्वीकार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने लिखा है जन्मदिन की बधाई देने हेतु श्री तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद एवं आभार. विधानमंडल में बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार को सभी सदस्यों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

आरजेडी पार्टी के प्रवक्ता वीरेन्द्र ने जन्मदिन की बधाई दे दे एक सलाह भी दे ढाली

आरजेडी ने नीतीश कुमार को बधाई के साथ बड़ा ऑफर दिया. पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार को जन्मदिन के लिए बधाई देते हैं लेकिन एक सलाह भी है कि गलत लोगों की संगत में पड़ गए हैं. वे लोग नीतीश कुमार को बर्बाद कर देंगे. पार्टी विधायक विजय सम्राट ने तो यहां तक कह दिया कि उन लोगों को छोड़िए और इधर चले आइए. लालू यादव पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे हमेशा खुले हैं. एक दिन पूर्व भाई वीरेंद्र ने कहा था कि तीन मार्च को आरजेडी की जन विश्वास रैली में आइए. छोड़िए इन लोगों को. तेजस्वी यादव पहले ही बीजेपी को कैकई करार दे चुके हैं.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते आए हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहते हैं. हर बार केके काटकर उनका जन्मदिन मनाते हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय के पास कई पोस्‍टर लगाकर उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी गई है. जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा है कि न्याय के साथ विकास' को पूर्णतः परिभाषित करने वाले बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री 'विकास पुरुष' नीतीश कुमार जी को जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.