ओपी राजभर के तेरा क्या होगा कालिया वाले बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- केवल पीला गमछा तक ही सीमित...

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. राहुल गांधी के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने शोले फिल्म का डॉयलॉग बोलते हुए अजय राय से पूछा कि 'तेरा क्या होगा कालिया. वहीं दूसरी ओर अजय राय ने भी उनके इस बयान पर पलटवार किया है.

ओपी राजभर के तेरा क्या होगा कालिया वाले बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- केवल पीला गमछा तक ही सीमित...

Om Prakash Rajbhar News: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. राहुल गांधी के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने शोले फिल्म का डॉयलॉग बोलते हुए अजय राय से पूछा कि 'तेरा क्या होगा कालिया. वहीं दूसरी ओर अजय राय ने भी उनके इस बयान पर पलटवार किया है.

अजय राय ने किया पलटवार

ओम प्रकाश राजभर के बयान पर अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी केवल पिता-पुत्र की पार्टी है. वह ईमानदारी से जनता से नहीं जुड़े और यही वजह है कि चुनाव में पराजय हुई. केवल पीला गमछा तक ही सीमित है. इस दौरान अजय राय ने काशी के स्थानीय बीजेपी नेताओं को अपना भाई बताया.

अजय राय ने आगे कहा, प्रधानमंत्री जी को कम वोट मिला है. उन्होंने अपनी पूरी मेहनत की और हम तो उनसे यही कहेंगे कि अपने परिवार के साथ जुड़ जाइए. हमें उन पर बहुत तरस आता है. असलियत तो ये है कि यहां की जनता प्रधानमंत्री के नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है.

जानें ओपी राजभर ने क्या कहा था

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर से भारत समाचार ने राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल किया कि अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जाती जो पीएम मोदी भी हार जाते इस पर राजभर ने कहा कि उनका पार्टी को किसने मना किया था...उनको (प्रियंका गांधी) भी लड़वा देना चाहिए था.. उन्होंने चुनाव लड़वाकर पूरे 100 सीट कर लेनी थी. अब अगली बार की तैयार करें.

राजभर ने इस दौरान अजय राय भी टिप्पणी की और कहा कि फिर अजय राय क्या होगा...तेरा क्या होगा कालिया..? वहीं घोसी सीट पर बेटे की हार पर उन्होंने कहा कि हमसे चुनाव गणित में चूक हुई..उसकी समीक्षा की जा रही है. हम आने वाले चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं.