सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पहले दिन 1 प्रत्याशी ने किया नामांकन, 20 ने लिए ट्रेजरी चालान...

Tight security arrangements 1 candidate filed nomination on the first day 20 took treasury challanसुरक्षा के कड़े इंतजाम: पहले दिन 1 प्रत्याशी ने किया नामांकन, 20 ने लिए ट्रेजरी चालान...

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पहले दिन 1 प्रत्याशी ने किया नामांकन, 20 ने लिए ट्रेजरी चालान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर वाराणसी के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार से अधिसूचना जारी की गई। सुबह से ही जिला मुख्यालय पर कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस का जबरदस्त पहरा रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। पहले दिन वाराणसी उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 2 नामांकन फार्म निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा लिये गये, लेकिन बहादुर आदमी पार्टी से मात्र चौकाघाट निवासी मोनू राय ने  नामांकन किया।

पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. अवधेश सिंह भाजपा, अमर बहादुर पटेल आम आदमी पार्टी, अजगरा (अ0जा0) से रीना देवी पूर्वांचल महापंचायत पार्टी व त्रिभुवन राम भाजपा, शिवपुर से 3, 387 रोहनिया से चन्द्रिकेश मौलिक अधिकार पार्टी, शैलेंद्र जन अधिकार पार्टी, संजीव पीपुल्स पार्टी सहित 3, वाराणसी उत्तरी से रविंद्र जायसवाल भाजपा व मोनू राय बहादुर आदमी पार्टी, वाराणसी दक्षिणी से 2, 390 कैंटोंमेंट से सौरभ श्रीवास्तव भाजपा तथा 391 सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल, सुनील पटेल, नील रतन सिंह, मनोज कुमार चौबे व योगीराज सहित 5 यानि कुल 20 लोगों ने ट्रेजरी चालान प्राप्त किया।