CM आज वाराणसी दौरे पर: टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के अलावा करेंगे यह महत्त्वपूर्ण काम...

CM to visit Varanasi today Apart from distribution of tablets and smartphones this important work will be doneCM आज वाराणसी दौरे पर: टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के अलावा करेंगे यह महत्त्वपूर्ण काम...

CM आज वाराणसी दौरे पर: टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के अलावा करेंगे यह महत्त्वपूर्ण काम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ऐसे में तेजी से पैर पसारने वाले संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री  दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे करीब 15 सौ छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीएम तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती के आदेश भी दे सकते हैं।

  
इसलिए किया जाएगा टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण

सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को जिले भर के 15 सौ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन की सौगात देंगे। प्रशासन की ओर से जिले के चार महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है। उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जिले में हरिश्चंद्र महाविद्यालय, अग्रसेन महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय बरेका और महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के 15 सौ विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। जिले भर में स्नातक और स्नातकोत्तर के 90 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन से लैस किया जाना है। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और डिजिटल इंडिया की संकल्पना को मजबूत करने के लिए युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसके पहले लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जगतपुर पीजी कॉलेज के दो सौ विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया था।