फूंका गया चन्नी सरकार और सोनिया गांधी का पुतला, कहा- सोची समझी साजिश का हिस्सा है PM का काफिला रुकवाना...

Channi Sarkar and Sonia Gandhi's effigy were burnt said it is part of a well thought out conspiracy to stop PM s convoyफूंका गया चन्नी सरकार और सोनिया गांधी का पुतला, कहा- सोची समझी साजिश का हिस्सा है PM का काफिला रुकवाना...

फूंका गया चन्नी सरकार और सोनिया गांधी का पुतला, कहा- सोची समझी साजिश का हिस्सा है PM का काफिला रुकवाना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस और पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आक्रामक हो गए है। वह पुतला फूंककर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे है। गुरुवार को सोनारपुरा स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महामना मंडल कार्यालय के सामने सोनिया गांधी और चन्नी सरकार का पुतला फूंका और जमकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाए।

सोची-समझी साजिश का हिस्सा था काफिला रुकवाना

भाजपा के महामना मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों से रुकवाना कांग्रेस सरकार की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा को करोड़ो की सौगात देने जा रहे थे उस दौरान पीएम का काफिला बीच रास्ते में 15 से 20 मिनट तक रोक देना खालिस्तानियों का काम था। 

यह रहे मौजूद

पुतला दहन में मुख्य रूप से राकेश जायसवाल पार्षद सोनारपुरा, जगन्नाथ ओझा महामना मंडल अध्यक्ष भाजपा, सोनू झा, विपिन ओझा, आनंद चौरसिया, शिवम गुप्ता, सुशील मिश्रा, अनूप जायसवाल, जयंत शर्मा, अजय जायसवाल, शिवम पांडे, सुभाष चंद्र, बृजेश त्रिपाठी, कृष्ण मोहन सिंह, ओमकार पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।