कोरोना का साया: वाराणसी में विधानसभावार होने वाली रैली रद्द, अब वर्चुअल होगी मीटिंग...
Shadow of Corona Assembly wise rally in Varanasi canceled now the meeting will be virtualकोरोना का साया: वाराणसी में विधानसभावार होने वाली रैली रद्द, अब वर्चुअल होगी मीटिंग...
वाराणसी, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी की आगामी 8 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभावार रैली को रद्द किए जाने पर प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। चुनाव रैलियां व अन्य आयोजन कैंसिल होने लगे हैं। इस क्रम में सबसे पहले कांग्रेस ने 9 जनवरी को प्रस्तावित लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन को रद किया। उसके बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 8 जनवरी को प्रस्तावित विधानसभावार रैली को कोरोना के चलते रद कर दी है। उन्होंने बताया कि अब ये रैली वर्चुअल मोड में होगी।
बता दें कि गुरुवार की सुबह ही पार्टी के प्रवक्ता ने पार्टी की विधानसभावार रैली की सूचना मीडिया को दी थी। बताया था कि इस रैली में पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह आमजन तक पार्टी के मुख्य संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी योजना को जन-जन को बताएंगे। इसके तहत लोगों को बताया जाएगा कि यूपी में सरकार बनने पर फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, बेरोजगारों को प्रत्येक साल 10 लाख नौकरी, नौकरी न मिलने तक 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा की घोषणा से उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने "केजरीवाल गारंटी" योजनाओं को घर- घर जाकर बतानें का निर्णय लिया हैं।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 08 जनवरी को पहली सभा पिंडरा विधानसभा में, दूसरी सेवापुरी में, अजगरा में स्वागत,उसके बाद रोहनियां में सभा, कैंट में सभा, उत्तरी में सभा, दक्षिणि विधानसभा और शिवपुर विधानसभा में सभा में प्रस्तावित थी। उसी दिन संजय सिंह का शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी होना था।