लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में नीतीश कुमार की एंट्री! रोहनिया में जनसभा कर कुर्मी वोटबैंक साधेंगे...

लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने एंटी करने की ठान ली है. वह कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए रोहनिया में जनसभा करेंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में नीतीश कुमार की एंट्री! रोहनिया में जनसभा कर कुर्मी वोटबैंक साधेंगे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से अपना समीकरण बनाने में जुट गई है. दिलचस्प है की लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंट्री उत्तर प्रदेश में हो रही है. यह खुलासा बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने वाराणसी पहुंचने पर शनिवार को पुष्टि की.

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार का यूपी में स्वागत है, हमारे पास उनसे भी बड़े कुर्मी नेता है...

वर्ष 2024 के लिहाज से नीतीश कुमार 24 दिसंबर को बनारस के रोहनिया में जनसभा करेंगे. रोहनिया विधानसभा कुर्मी वोटबैंक के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है. बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू के संगठन मंत्री श्रवण कुमार ने बताया की नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर, बनारस, अम्बेडकर नगर और प्रतापगढ़ से नीतीश कुमार की चुनाव लड़ने की चर्चा है. 

मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला. कहा की बीजेपी एजेंडे में जाति और धर्म दोनो है, जबकि हमारे एजेंडे में भाईचारा और प्रेम है. इंडिया गठबंधन को लेकर श्रवण कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा की इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं से चूक हुई है. चूक की वजह से आपस में कुछ डिफरेंसेस होते रहते हैं, रणनीति बनाने में थोड़ी देर हो गई है. अब आगे कोई चूक न हो इसकी हम कोशिश कर रहे है.

बता दें, कैंट विस के 40 फीसदी और गंगापुर विस से 60 फीसदी क्षेत्र को एक साथ मिलाकर 2012 के परिसीमन में रोहनियां विधानसभा सीट बना था. यह जिले के आठ विस में एक है. वर्ष 2012 से पहले इस सीट को गंगापुर विस सीट के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र में शूलटंकेश्वर, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव के प्रख्यात मन्दिर है. रोहनिया में पटेल समुदाय के वोटर हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.