महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त होने पर मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान, सपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना...
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त होने पर अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा की किसी को भी संसद की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नही मिलना चाहिए. मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को शब्दों की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त होने पर अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा की किसी को भी संसद की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नही मिलना चाहिए. मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को शब्दों की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले का स्वागत करते हुए कहा यह फैसला आने वाले सांसदों के लिए प्रेरणादाई होगा. अनिल राजभर ने कहा की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सीमा को लांघना उचित नहीं है.
अखिलेश पर किया पलटवार
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता समाप्त होने पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किए गए पोस्ट पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा की हमारे देश में संस्थाएं है, वहां आप जाएं. उन्हे भला कौन रोका है. आप लोग प्रोटेस्ट करिए कौन रोक रहा है. लोकसभा अध्यक्ष का दरवाजा 24 घंटे खुले रहता है. सदन में समाजवादी पार्टी के भी सांसद है. उन्होंने कहा की महुआ मोइत्रा को जवाब देने के लिए कितना लंबा समय दिया गया. संवैधानिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है.
नीतीश से बड़े कुर्मी नेता हमारे पास
आगामी लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नीतीश कुमार की यूपी में इंट्री के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा की जब यह लंबे समय तक सरकार में होते है तो उन्हें कभी पिछड़े, अतिपिछड़े और जनजाति लोगों का ख्याल नहीं आता. इन्हे फिर जाति विशेष के लोग ही याद रहते है. सरकार में रहते हुए यह सरकारी व्यवस्थाओं पर कुंडली मारकर बैठ जाते है, और जनता के पैसों का लूट मचाते है. उन्होंने कहा की यूपी में नीतीश कुमार से बड़े कुर्मी नेता हमारे पास है. जनता इनके नियत से वाकिफ हैं, इनके नौटंकी के पीछे इनकी नियत क्या है सब जानते हैं. नीतीश कुमार आ रहे हैं तो उनका स्वागत है.
कांग्रेस विहीन हो गया है विधान परिषद
यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा परिवर्तन पद यात्रा निकालने के सवाल पर कहा की उनके अभियान को जमीन पर ले जाने के लिए 5 कार्यकर्ता भी नही है. आज यूपी विधान परिषद कांग्रेस विहीन हो गया है. उनका नाम लेना समय का नुकसान है.
ओपी राजभर के मंत्री बनने के सवाल पर अनिल राजभर ने कहा की इस मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं है, यह राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार क्षेत्र है. जब शीर्ष नेतृत्व चाहेगा तब विस्तार होगा.
गरीबी खत्म करना पीएम का सपना
"विकसित भारत संकल्प यात्रा" चौपाल का आयोजन शुक्रवार को जयापुर में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर रहे। संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. प्रत्येक ग्राम पंचायतो में यह यात्रा पहुंचेगी. प्रधानमंत्री के 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास' का जिक्र करते हुए कहा कि सबके प्रयास से सभी का विकास हो. यह यात्रा पूरे जनपद के एक ग्राम सभाओं, मुहल्लो, वार्डों तक जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारी सभी गांव, मुहल्लो में घर-घर तक जायेगे और जनसामान्य की समस्याओं से अवगत हों रहे हैं और उसकी मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कर रहे है. भारत से गरीबी को भगाना ही प्रधानमंत्री का सपना है.