काशी से नंदी ने बोला हमला- अखिलेश यादव पिता की सजाई गद्दी पर बैठे है, हमेशा करते है बचकानी हरकत

काशी से नंदी ने बोला हमला- अखिलेश यादव पिता की सजाई गद्दी पर बैठे है, हमेशा करते है बचकानी हरकत

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने मंगलवार को बनारस पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया। पत्रकारों से बातचीत में नंदी ने कहा कि भाजपा का नारा है 'सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास'  के तहत हम काम कर रहे है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कर्मयोगी है। उन्होंने जितना कहा जनता के लिए उससे कही ज्यादा मेहनत करते है। 

पिता की सजाई कुर्सी पर बैठे अखिलेश

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री नंद गोपाल नंदी  कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव का विरोध किया। उन्होंने उनके वैक्सिनेशन कराने को कहावत थूक के चाटने की तरह बताया। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सीएम योगी के ट्वीट पर कि‍ये गये पलटवार के सवाल पर उन्होंने कहा  कहा कि अखिलेश पिताजी की सजाई गद्दी पर बैठ गए। पूर्व मुख्‍यमंत्री हैं इसलिए हम, आप और देश के लोग देखने लगे। लेकि‍न जो व्यक्ति मेहनत करके गद्दी पर बैठता है, उसको सारी चीज़ें समझ में आती हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा बचकानी हरकत करते हैं। वीडियो गेम खेलना, मुख्यमंत्री काल में भी मीटिंगों में वीडियो गेम खेलते रहे। अभी टोटी काण्ड आप भूले नहीं होंगे की टोटी उखाड़कर ले गए।