वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लडेंगे PM मोदी, BJP के 195 उम्मदवारों की देखें सूची...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने   लोकसभा चुनावों के लिए कुल 195 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार (2मार्च) को कर दी है.

वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लडेंगे PM मोदी, BJP के 195 उम्मदवारों की देखें सूची...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  लोकसभा चुनावों के लिए कुल 195 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार (2मार्च) को कर दी है. जिसमें 34 केंद्रीय व राज्य मंत्रियों का नाम सूची में शामिल है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 28 महिलाओं को मौका दिया है. जबकि  47 युवा उम्मीदवार है जिनकी उम्र 50 साल से कम है. इतना ही नहीं 27 नाम अनुसूचित जाति , 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से और 57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से शामिल है. मजेदार बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही 2024 लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. इसके पहले वह 2019 और 2014 में भी वाराणसी से चुनाव लड़ चुके है.

बीजेपी ने यूपी की 51, एमपी की 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 3, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 5, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान निकोबार 1, दमन 1 सीट शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से फिर चुनाव लड़ाने की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।