वाराणसी में 1743167 मतदाता बांधेंगे प्रधानों ,वार्ड और जिला पंचायत सदस्यों के सिर जीत का सेहरा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी,28 जोनल एवं 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात...
वाराणसी (हिंस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गवंई राजनीति ने रफ्तार पकड़ लिया है। भावी प्रत्याशियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रशासनिक तैयारियां भी चल रही है। जिले जनपद के 08 विकास खंड क्षेत्र के 101 न्याय पंचायत में 694 ग्राम प्रधान, 8988 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 1007 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 40 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होगा। कुल 1743167 मतदाता प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा बाधेंगे।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए जिले में कुल 852 मतदान केंद्र, 2613 मतदान स्थल बनाए गए हैं। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 28 जोनल एवं 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 87 ग्राम प्रधान, 1117 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 05 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 मतदान केंद्र, 306 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सेवापुरी में मतदाताओं की संख्या 207772 हैं। इसी तरह बड़ागाँव विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 80 ग्राम प्रधान, 1030 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 116 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 05 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 मतदान केंद्र, 307 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बड़ागांव में मतदाताओं की संख्या 213259 हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि पिण्डरा विकास खंड क्षेत्र में कुल 14 न्याय पंचायतों में 104 ग्राम प्रधान, 1306 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 138 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 06 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 132 मतदान केंद्र, 378 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पिंडरा में मतदाताओं की संख्या 248592 हैं। हरहुआ विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 75 ग्राम प्रधान, 959 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 100 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 89 मतदान केंद्र, 254 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां कुल् मतदाताओं की संख्या 164963 हैं। इसी क्रम में चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में कुल 11 न्याय पंचायतों में 89 ग्राम प्रधान, 1139 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 05 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 107 मतदान केंद्र, 317 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 217379 हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 76 ग्राम प्रधान, 1010 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 115 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 95 मतदान केंद्र, 305 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। चिरईगांव में मतदाताओं की संख्या 196498 हैं।
आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र में कुल 16 न्याय पंचायतों में 117 ग्राम प्रधान, 1533 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 181 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 07 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 145 मतदान केंद्र, 433 मतदान स्थल के साथ ही 4 जोनल एवं 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 289335 हैं। उन्होंने बताया कि काशी विद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र में कुल 10 न्याय पंचायतों में 66 ग्राम प्रधान, 894 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 04 जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 82 मतदान केंद्र, 313 मतदान स्थल के साथ ही 3 जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। विकास खंड में कुल मतदाताओं की संख्या 205369 हैं।