BJP काशी क्षेत्र के आईटी विभाग की हुई बैठक, बोले भवानी सिंह भाजपा राष्ट्रनीति के लिए करती है राजनीति...

BJP काशी क्षेत्र के आईटी विभाग की हुई बैठक, बोले भवानी सिंह भाजपा राष्ट्रनीति के लिए करती है राजनीति...

बैठक में पंचायत चुनाव पर दिया जोर...

महेश श्रीवास्तव बोले पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास की गति में आयी तेजी

वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा के काशी क्षेत्र आईटी विभाग की गुरुवार को इस वर्ष की पहली बैठक गुरुवार को सिगरा स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में अभी से ही आईटी विभाग को पंचायत चुनावों को सक्रिय रहने के लिए तैयार किया गया। बैठक में साफ किया गया है संगठन के कार्यों को हर जिलें, विधानसभा, मण्डल, सेक्टर और बूथ तक तकनीकी माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पहुंचाए। जिससे पूरे क्षेत्र में हर जिलें में अधिक से अधिक पंचायतो में प्रतिनिधि हो।


प्रदेश सहसंगठन महामंत्री भवानी सिंह ने कहा कि भाजपा राजनीति केवल राजनीति के लिए नही राष्ट्रनीति के लिए करती है। राष्ट्रहित सर्वोपरि है, इसी भावना से प्रेरित होकर ही भारत माता की सेवा के लिए भाजपा का कार्यकर्ता कार्य करता है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जिस तरह से संचार और तकनीकी का प्रयोग सक्रिय राजनीति में लाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, इसका पालन आज सारे राजनैतिक दल कर रहे है। बैठक के दौरान 16 संगठनात्मक जिलों के संयोजकों का उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। कहा गया कि सबने कोरोना काल मे जब लोग जान बचाने के लिए घरों में कैद थे तब लोगो की सेवा के साथ साथ पार्टी की गतिविधियों को भी तीव्र गति प्रदान की है। जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। 


क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गति तेजी से बढ़ी है। इन विकास कार्यो की गति गांव के अंतिम पायदान तक पहुँचे उसके लिए हर गांव में हमारे दल का प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत प्रतिनिधि होना आवश्यक है। दिल्ली की पंचायत से जो योजना गांव की पंचायत तक सुव्यवस्थित रूप से पहुँच रही है। उन योजनाओं की सही जानकारी लोगो तक पहुँचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में कांग्रेस की घोटालों वाली सरकार ने जो नही किया उससे कई गुना अधिक विकास भाजपा सरकार ने पिछले 6 वर्षों में किया है। 


आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक शशि कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते कहा कि कोरोना काल से आईटी की महत्ता और भी बढ़ गयी है। संगठन के काम को निर्वाध गति से आगे बढ़ाते आईटी विभाग ने सुचारू रूप से जारी रखा। पंचायत चुनाव में भी यही सक्रियता बनी रहे इसके लिए हम सभी को और मेहनत करने की जरूरत है। क्षेत्रीय सहसंयोजक विजय गुप्ता, अतुल पांडेय, और गाजीपुर जिलें के आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया। 
 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक शर्मा, अभिषेक वैश्य, कृष्णा रौनियार, विवेक माहेश्वरी सहित सभी जिलों के संयोजक और सहसंयोजक मुख्य रूप से उपस्थित थे। संचालन रामबाबू वर्मा ने किया।