कांग्रेस ने शुरु किया 'नौकरी संवाद' बोले अजय राय युवाओं को नौकरी दे सरकार यह उनका हक है...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस पार्टी ने युवाओं की आवाज बनने की कवायद शुरू की है। अब प्रदेश के सभी ब्लाकों में नौकरी संवाद की शुरुआत करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र और राज्य की सरकारें युवाओं और किसानों के दम पर ही टिकी है और आज यही सबसे ज्यादा छले जा रहे। 'नौकरी- संवाद' के माध्यम से यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ो बेरोज़गार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है। यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारवार्ता कर पूर्व विधायक अजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
अजय राय ने कहा कि न केवल किसान और नवजवान परेशान है बल्कि अब व्यापारी वर्ग भी परेशान है। किसान इस देश की मूल आत्मा है, उनके आंदोलन को रोकने के लिए कांटों की बैरिकेडिंग की जा रही है। देश की भाजपा सरकार किसानों को परेशान करना चाहती है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार अब हर महीने नौकरी छीन रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में चपरासी के लिए आवेदन आया तो पीएचडी होल्डर, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स लोगों ने अप्लाई किया। साफ जाहिर है कि अब युवा अपनी योग्यता-क्षमता को दरकिनार कर परिवार चलाने के लिए नौकरी की तलाश कर रहा है।
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि नौकरी मांगना युवाओं का हक है। देश के युवा दया के पात्र नहीं बल्कि उनका अधिकार है। अब कांग्रेस लोगों से संपर्क स्थापित कर 'नौकरी संवाद' करेगी, हर ब्लॉक स्तर के युवाओं को जोड़कर आवाज बुलंद करेगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस विश्वनाथ कुँवर, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे उपस्थित रहे।