ABVP ने की किसान आंदोलन में  आई युवती से गैंग रेप मामलें की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा उजागर हो बहुरूपियों का चेहरा...

ABVP ने की किसान आंदोलन में  आई युवती से गैंग रेप मामलें की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा उजागर हो बहुरूपियों का चेहरा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विवादित कृषि बिल के विरोध में चल रहे टिकरी बार्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने बंगाल से आई 25 वर्षीया युवती से गैंगरेप के बाद कोरोना से हुई मौत की घटना का विरोध अब चारों तरफ होने लगा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया है और इस घटना को राजनैतिक हस्तियों द्वारा छिपाकर बलात्कारियों को बचाने के प्रयासों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि “किसान आंदोलन की आड़ में लगातार एक के बाद एक युवतियों के साथ अमानवीय कृत्य कथित किसान नेताओं के संरक्षण में हो रहे हैं। जानकारी होने के बाद भी मामलों को दबाना और कार्यवाही ना करना अत्यंत निंदनीय है। 


वही अभाविप काशी प्रांत की प्रांत मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि “बहरूपिए किसानों द्वारा आंदोलन की आड़ में जिस प्रकार से स्त्रियों के साथ दुराचार की खबरें आ रही हैं, उसकी हम सब भतर्सना करते है। बॉर्डर पर बैठे लोग विदेशी फंडिंग से गैर कानूनी कृतियों एवं समाज विरोधी व्यक्तियों का अड्डा बन चुके इस तथाकथित किसान आंदोलन पर सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी कारवाई करनी चाहिए। इसी के साथ इस मामले पर बड़े राजनीतिक दलों उनके नेताओं की चुप्पी हम सभी को आशंकित करती है। इससे यह प्रतीत होता है कि सबकुछ उनके संरक्षण में हो रहा है।