संकल्प: मिर्जापुर में पूर्व सीएम के पोते और परपोते के खिलाफ दर्ज मुकदमें की लड़ेंगे आर-पार लड़ाई, बोले वरिष्ठ नेता...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे के सीएम रहे पंडित कमलापति त्रिपाठी के पोते पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी पर दर्ज हुए मुकदमें के खिलाफ जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रतिमा स्थल कांग्रेस नेताओं ने संकल्प लिया। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध शपथ लेकर आगे होने वाले संघर्ष में पूर्ण मनोयोग से भाग लेने का संकल्प जाहिर किया।
पंडित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के सानिध्य में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने संकल्प दिलाते हुए हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम में आपने गोरों के खिलाफ लड़ते हुए देश के लिए जो महान योगदान दिया था उस छबि को हम कभी खराब नहीं होने देंगे। हम बिना रुके, बिना झुके एक निष्ठ भाव से मुकाबला करने का हम कांग्रेस जन संकल्प लेते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि सत्यता यह है कि जिस जमीन को लेकर मुकदमें हुए है वह जमीन 1951 में 17 लोगों ने बकायदा रजिस्टर्ड पट्टे के आधार पर खरीदी और उस जमीन को गोपलपुर संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड बनाकर समाहित किया। अब तक उस पर समिति का कब्जा है जिसका हर वर्ष समिति लगान जमा करती है। आरोप लगाया कि सरकार और उसकी नौकरशाही ने झूठा आरोप लगाते हुए मनगढ़ंत और फर्जी एफआईआर समिति के सदस्यों के खिलाफ दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हम सब संकल्पित है कि प्राणों की आहुति भले ही दे देंगे लेकिन सरकार के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा, अजय राय, इमरान खां, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, मधुकर पाण्डेय, फ़साहत हुसेन बाबू, अनुराधा यादव, ऋतु पांडेय, मनीष मोरोलिया, हसन मेहदी कब्बन,आशिष गुप्ता,आन्नद मिश्रा, बबलू महंत, हरीश मिश्रा, समेत सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।