बनवासी परिवारों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल बोले सपा नेता दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन...

दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि ऐसी कार्यवाही तो कोई क्रूर शासक ही कर सकता है।   ठंड के मौसम में वृद्ध, बच्चे कैसे अपना जीवन बचाएंगे यह सोचे बिना ऐसी तानाशाही पूर्ण कार्यवाही निंदनीय है।

बनवासी परिवारों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल बोले सपा नेता दोषियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनियां थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव में शुक्रवार को राजस्व विभाग ने 13 बनवासी परिवारों के आवास गिराये जाने के मामलें में रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद सपा नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया। पीड़ितों ने प्रतिनिधि मंडल से बताया कि पिछले 30 वर्षों से हम लोगों को यह जमीन आवंटित किया गया है । आज तक नाम खतौनी पर चला आ रहा है। प्रशासन ने 13 परिवारों को अन्यत्र भेजने के लिए प्रयास किया लेकिन कामयाब न हुए तो बिना पूर्व सूचना के ही रात में घरों को तोड़ दिया गया। 

ऐसा तो कोई क्रूर शासक ही करता है

दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि ऐसी कार्यवाही तो कोई क्रूर शासक ही कर सकता है।   ठंड के मौसम में वृद्ध, बच्चे कैसे अपना जीवन बचाएंगे यह सोचे बिना ऐसी तानाशाही पूर्ण कार्यवाही निंदनीय है। इस बस्ती में रहने वाले 13 परिवारों को पुनः उन्हें उनके जमीन पर बसाया जाए। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ और युवजनसभा प्रदेश सचिव वरुण सिंह ने कहा अगर दोषी अधिकारियों और कार्यवाही नही हुई तो इन बनबासी समुदाय के लिए समाजवादी पार्टी घटनास्थल पर ही डेरा तम्बू लगाकर आंदोलन करेगी। लोकतंत्र में ऐसी तानाशाही बर्दाश्त नही की जा सकती है। जिलामहासचिव आनन्द मौर्या और युवा नेता मुलायम यादव ने बनबासी  मुसहर परिवारों के भोजन, अनाज सहित जरूरत की सामग्री का इंतजाम करवाया । 

प्रतिनिधिमंडल में यह रहे शामिल

पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी , जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ , वरुण सिंह , आनन्द मौर्या , सतीश यादव छोटू , मुलायम यादव और आलोक गुप्ता रहे ।