ओपी राजभर का फिर विवादित बयान: बोले भाजपाई जिन्ना को PM बना देते तो देश का बंटवारा ही नहीं होता, मंत्री अनिल राजभर को बताया बच्चा...

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयानों से पुराना नाता है। सपा से गठबंधन के बाद वह लागातर पिछड़े, शोषित और गरीबों की आवाज उठा रहे है। यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा वर्ष 2022 के यूपी चुनाव में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

ओपी राजभर का फिर विवादित बयान: बोले भाजपाई जिन्ना को PM बना देते तो देश का बंटवारा ही नहीं होता, मंत्री अनिल राजभर को बताया बच्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बता दें कि आगामी 15 नवम्बर को वंचित, पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यको की आयोजित महापंचायत के साथ ही राष्ट्र उदय पार्टी बाबू राम की तरफ से 26 नवम्बर को जगतपुरा इंटर कॉलेज के मैदान में वंचित पिछड़ा दलित महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर बुधवार आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए ओपी राजभर वाराणसी पहुंचे थे। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए  कहा कि 2022 में बीजेपी गई। 

अनिल राजभर को नहीं है समाज का ज्ञान 

अनिल राजभर द्वारा लगातार ओमप्रकाश राजभर पर की जा रही टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि अनिल राजभर अभी बच्चे हैं उन्हें समाज का ज्ञान नही है। बच्चा जब नादान होता है तो गलती करता है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को अनिल राजभर बिना कोर्ट में अपराध साबित हुए अपराधी कैसे कह सकते हैं। मायावती की भी पार्टी जब मुख्तार अंसारी ने जॉइन की थी तो मायावती ने कहा था कि यह माफिया नही गरीबों का मसीहा है। 

बिना जेल गये किसी भी दल का भला नहीं

ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के दर्जन भर कार्यकर्ता अभी 1 महीने पहले जेल की फाटक पर आर्शीवाद लेने गए थे, वो एक ऐसा फाटक है जहाँ आर्शीवाद लिए बिना बीजेपी समेत अन्य किसी भी दल का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने अपने और मुख्तार अंसारी के रिश्ते पर कहा कि मेरे और मुख्तार का रिश्ता आज से नही है पिछले 19 सालों से है।  मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ रहे या नहीं इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अभी घोषणा होने दीजिये इसकी कोई चर्चा नही है अभी।  कहा कि  बीजेपी नेताओं को 2 सीट अगर कम रहेगी और बीजेपी वाले जान जाए कि मुख्तार के पास दो एमएलए है तो आधी रात को जा कर मुख्तार अंसारी का पैर पकड़ लेगे। 

नहीं होता देश का बंटवारा यदि जिन्ना होते प्रधानमंत्री

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान की जिन्ना का देश की आजादी में योगदान है पर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जो कहा है वह सही कहा है और बीजेपी उसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी भी जिन्ना की प्रशंसा करते रहे हैं और जिन्ना को अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो इस देश का बंटवारा नहीं होता।  

सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी है बीजेपी

सपा की सीट के सवाल के  जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि इसके विषय में आप दिसम्बर के लास्ट में पूछियेगा। मुख्तार अंसारी से जेल में मुलाकात करने के सवाल पर  ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह सरकार की पूरी साजिश है, प्रशासन की पूरी व्यवस्था रहती है वहाँ जब भी कोई मुख्तार अंसारी से मिलने जाता है तो वहाँ अधिकारी मौजूद रहते हैं और सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी बीजेपी ही है, वह कहती है कि यूपी से सभी गुंडे माफिया भाग गए या फिर जेल पहुँच गए, तो वे फिर आये कहा से थे।

टीसी मार्कशीट के नाम को नहीं बदल सकता कोई 

अनिल राजभर द्वारा ओपी राजभर का असलम राजभर नाम किये जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि टीसी मार्कशीट में जो मेरा नाम है उसको कोई नहीं बदल सकता है। हम राजभर समाज के नेता नही है हम, पिछडो, अल्पसंख्यक और दलितों के नेता हैं और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही हमारी फौज मानेगी। सपा की इतनी सीट आएगी, जितना कोई स्वप्न में भी नही सोचा होगा।  इस बार 2022 में बीजेपी 300 प्लस के बयान पर ओपी राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी 300 प्लस सीट होगा, इसका मतलब है कि अब वे पेट्रोल 300 में बिक़वाएँगे।