खड़ा हुआ बखेड़ा: कांग्रेस कार्यालय को PINK रंग में रंगवाया, 36 घंटे का VDA को अल्टीमेटम...
Congress office was painted in PINK color. Ultimatum to 36 hours VDA. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण में शामिल होने आ रहे वीवीआईपी और वीआईपी को शहर में एकरूपता दिखाने के लिए गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में एकरुपता का संदेश देने के लिए सड़क किनारे स्थित सभी मकानों को गुलाबी (PINK) रंग से रंगवाया जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे इस काम के तहत पहले धर्म विशेष के उपासना स्थल को पिंक के साथ गेरुआ रंग में रंगने से विवाद खड़ा हुआ जिसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आया था, और अब बिना सहमति के कांग्रेस कार्यालय को रंग देने से बखेड़ा खड़ा हो गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर चेताया है कि यदि 36 घंटे के भीतर पूर्व की स्थिति में नहीं लाया गया तो कानूनी कार्यवाही झेलने को तैयार रहे। अशोक कुमार सिंह एडोकेट ने बताया कि बिना सहमति पत्र लिए मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय को रंगना कानून के विरुद्ध है।
बता दें, यह सब कवायद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शामिल होने आ रहे वीवीआईपी और वीआईपी को शहर को एकरुपता में दिखाने के लिए किया जा रहा है। जिला प्रशासन तैयारियों में तेजी से लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- कृषि कानून वापस लेने पर बोले कांग्रेस नेता गौरव कपूर जनता को याद दिलाएंगे किसानों की शहादत