छठ की पूर्व संध्या युवक ने अस्सी घाट पर गंगा में कूद कर की खुदकुशी,  मारपीट के मामले में था आरोपी

अस्सी घाट पर छठ से एक दिन पहले, देर रात करीब 1 बजे 23 वर्षीय युवक अमन गोस्वामी ने नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली

छठ की पूर्व संध्या युवक ने अस्सी घाट पर गंगा में कूद कर की खुदकुशी,  मारपीट के मामले में था आरोपी

वाराणसी, भदैनी मिरर।  अस्सी घाट पर छठ से एक दिन पहले, देर रात करीब 1 बजे 23 वर्षीय युवक अमन गोस्वामी ने नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से अमन की तलाश में जुट गई. 

घटना के वक्त अमन के मामा रामजी गिरी, जो शिवराज नगर कॉलोनी बजरडीहा के निवासी हैं ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन अमन उनकी बातों को अनसुना करते हुए नाव पर चढ़ गया और गंगा में कूद गया।

अमन के मामा रामजी और नानी घटना के तुरंत बाद अस्सी घाट पहुंचे. मामा ने बताया कि अमन की मां मंजू प्रयागराज के आनंद भवन कर्नलगंज में रहती हैं. अमन सोमवार को अपने मामा के घर शिवराज नगर आया था.  वह मारपीट के एक मामले में आरोपी था, जिससे वह मानसिक तनाव में था. रामजी घाट पर पानी और कोल्ड ड्रिंक बेचने का काम करते हैं.

रामजी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:30 बजे अमन उनकी दुकान पर आया था और काफी परेशान लग रहा था. इसके बाद वह घाट की ओर चला गया। अमन के पिता राजेश प्रयागराज में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। अमन परिवार में सबसे बड़ा था और उसने इंटर तक की पढ़ाई की थी. 

नानी ने बताया कि उसी दिन प्रयागराज कोर्ट में अमन की तारीख थी. उसने वहां एक सिपाही से विवाद कर लिया था, जिस पर सिपाही ने उसके खिलाफ केस कर दिया था. इसी वजह से वह प्रयागराज में नहीं रहता था और वाराणसी में अपने मामा के साथ रह रहा था.