2 माह से वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, घाटों की सफाई का उठाते है जिम्मा...

Sanitation workers demonstrated for not getting salary for 2 months taking responsibility for cleaning the ghats2 माह से वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, घाटों की सफाई का उठाते है जिम्मा...

2 माह से वेतन न मिलने पर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, घाटों की सफाई का उठाते है जिम्मा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले दो महीनों से वेतन न मिलने से घाटों की सफाई करने वाले सफाईकर्मियों ने क्षुब्ध होकर बुधवार की सुबह अस्सी घाट पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था उनके साथ अन्याय कर रही है, पैसा न मिलने से उनकी माली हालत ठीक नहीं, वह खुद का और परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे? चेतावनी दी कि यदि उनके वेतन का भुगतान नहीं होगा तो वह आंदोलन तेज करेंगे।

नवंबर से नहीं हुआ भुगतान

सफाईकर्मी शीला ने बताया कि हम लोग घाटों की साफ-सफाई करते है। घाटों की सफाई का जिम्मा नगर-निगम ने विशाल प्रोटेक्शन फोर्स नामक संस्था को दे रखी है। संस्था ने 7500 रुपये प्रति महीने देने की बात हमसे कही थी लेकिन बीतें नवम्बर महीनें से भुगतान नहीं किया है। जब भी हम उनसे भुगतान के आइये कहते है वह टाल-मटोल करते है।


नगर-निगम के अधिकारी करवाएं न्याय

प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने मांग किया कि नगर निगम के अधिकारी हस्तक्षेप कर हमारे साथ न्याय कराएं। सफाईकर्मी विशाल ने कहा कि नगर निगम से गंगा घाटों की सफाई का ठेका लेने वाली कार्यदायी संस्था हम लोगों को जो वर्दी दी है, उसका पैसा काटा है। हम लोगों को हफ्ते में एक दिन की छुट्‌टी भी नहीं मिलती है। बीमार हो गए तो उसका पैसा भी काट लिया जाता है। इधर नवंबर महीने से वेतन के नाम पर एक रुपए नहीं मिले हैं। हम लोग किससे गुहार लगाएं, समझ में नहीं आ रहा है। शिकायत करने पर नगर निगम के अधिकारी भी बार-बार सिर्फ आश्वासन देते हैं कि पैसा मिल जाएगा। बगैर पैसे के हम लोग कैसे गुजर-बसर करें।