DM ने जनता की सुनी शिकायतें, तत्काल शौचालय बनाने का आदेश, शहीद परिवार की शिकायत पर यह दिया निर्देश...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा इन दिनों जनसमस्याओं को लेकर बेहद संजीदे है। रोज की भांति बुधवार को भी रायफल क्लब में जिलाधिकारी जनसमस्या सुन रहे थे, इसी दौरान तोफापुर के शहीद रमेश यादव की पत्नी के तीन माह पूर्व शहीद का पट्टा आवंटित किए जाने के आदेश के बाबजूद पट्टा न किए जाने की समस्या पर उन्होंने तत्काल पट्टा कराने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग सहायक अध्यापिका ज्योत्स्ना सिंह का आवेदन प्राप्त होने पर कि वे कंपोज़िट विद्यालय मोहनसराय के उच्च प्राथमिक विद्यालय आराजी लाइन में कार्यरत हैं । उनकी शिकायत है कि स्कूल में विकलांग हेतु शौचालय नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बीडीओ को तुरंत शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने इसी प्रकार अन्य ज़मीन व सरकारी भूमि कब्जे सहित सभी आवेदनों को निस्तारित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।