PM का वाराणसी दौरा: SPG ने संभाली जनसभा स्थल की सुरक्षा, जाने वह 30 कौन सी योजनाएं है जिन्हें PM करेंगे लोकार्पित...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी की सोमवार को वाराणसी में होंगे। तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सीएम योगी (CM Yogi) ने भी तैयारियों की समीक्षा कर ली है, अफसरों को त्रुटिरहित कार्यक्रम करवाने का निर्देश दे दिया गया है। सभास्थल पर पार्टी पदाधिकारियों संग जिला अफसर और मंच की सुरक्षा पर स्थानीय फोर्स के अलावा पीएसी लगाई गई है। पीएम का काशी का यह 29वां दौरा है। इस बार पीएम अपने पिटारे से स्वास्थ्य, पर्यटन और यातायात की योजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूर्वांचल को भी लाभ पहुंचाने वाला है। जिला प्रशासन ने 30 परियोजनाओं की सूची तैयार की है, जिनका लोकार्पण पीएम 25 अक्टूबर को करेंगे।
एसपीजी में सभास्थल लिया कब्जे में
सोमवार को होने वाले पीएम के मेंहदीपुर (मिर्जामुराद) जनसभा कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए एसीपी ने जनसभा स्थल को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया है। आने-जाने वाले लोगों पर अब एसपीजी निगाह बना रही है। वही आसपास के इलाकों पर भी सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी नजर बनाई है। वही अन्य जिलों से फोर्स शहर में आ गई है, उन्हें आज ड्यूटी प्वॉइंट्स पर खड़ा कर दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था पर फोकस
सीएम के निर्देश के बाद कमिश्नरेट और ग्रामीण की यातायात पुलिस संयुक्त रुप से काम कर रही है। ज्यादा दबाब वाले मार्ग पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम स्थल को जोड़ने वाली सड़को के चौराहों-तिराहों पर पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस लगाई जाएगी ताकि यातायात आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो।
5229.96 करोड़ की 30 योजनाएं होंगी लोकार्पित
- 4.96 करोड़ रुपये मंडी परिषद में पेस्टिसाइड लैब सहित अन्य विकास कार्य
- 1.70 करोड़ रुपये में आराजी लाइन में बायोगैस प्लांट पर एग्रीकल्चर फार्म व अन्य कार्य
- 23 करोड़ रुपय में शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट
- 2.75 करोड़ रुपये में आईटीआई करौंदी में आवासीय भवन
- 28.78 करोड़ रुपये में बीएचयू गर्ल्स हास्टल में 200 रुम
- 27.82 करोड़ रुपये में बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर
- 70 करोड़ रुपये में बीएचयू में धनराजगिरी ब्यायज ब्लाक हास्टल ब्लाक
- 40 करोड़ रुपये में बीएचयू में रेजीडेंसियल अपार्टमेंट
- 6.60 करोड़ रुपये में पलही पट्टी में विज्ञान व वाणिज्य संकाय विभाग की स्थापना
- 26.21 करोड़ रुपये में कोनियाघाट का यमुना पर पुल निर्माण
- 19.14 करोड़ रुपये में दो लेन का कालिकाधाम पुल
-18.66 करोड़ रुपये में वाराणसी कैंट से पड़ाव मार्ग
- 10.85 करोड़ रुपये में चांदपुर आस्थान में सड़क और सीवर का काम
- 3509.14 करोड़ रुपये में वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 का पैकेज-2
- 1011.29 करोड़ रुपये में रिंग रोड-2 का पैकेज -1
- 72.91 करोड़ रुपये में 10 एमएलसडी क्षमता की रामनगर एसटीपी
- 201.65 करोड़ रुपये में वरुणा का तट सौंदर्यीकरण और चैनलाइजेशन
- 15.80 करोड़ रुपये में गंगा गोमती के कैथी संगम तक का सौंदर्यीकरण
- 10.78 करोड़ रुपये में गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का सौंदर्यीकरण
- 2.02 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध से मुंशी घाट तक सौंदर्यीकरण
- 1.68 करोड़ रुपये में शूल टंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास
- 26.77 करोड़ रुपये में सर्किट हाउस पर अंडरग्राउंड पार्किंग
- 23.31 करोड़ रुपये में टाउन हाल पार्किंग और पार्क
- 13.53 करोड़ रुपये में राजमंदिर वार्ड का पुनरोद्धार
-16.22 करोड़ रुपये में दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार
-12.65 करोड़ रुपये में जंगमबाड़ी वार्ड का पुनरोद्धार
-16.97 करोड़ रुपये में शहर के आठ कुंडों का सौंदर्यीकरण
- 2.59 करोड़ रुपये में चकरा तालाब का विकास व सौंदर्यीकरण
- 6.94 करोड़ रुपये में पद्मविभूषण गिरिजा देवी मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण
- 2.74 करोड़ रुपये में राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास